Breaking News

Suzuki Access 125 का BS6 वर्जन हुआ लांच, यहाँ देखे इसकी तस्वीरे

Suzuki Access 125 (सुजुकी ऐक्सेस 125) का BS6 वर्जन लॉन्च किया है. यह Suzuki का पहला BS6 स्कूटर है. अपने शानदार प्रदर्शन  सुन्दर लुक की वजह से यह भारतीय ग्राहकों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुआ. नए BS6 Suzuki Access 125 स्कूटर को मार्केट में 5 वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है.Suzuki Access 125 को ड्रम ब्रेक वेरिएंट के साथ अलॉय व्हील में लॉन्च किया है. बता दें कि 125cc सेगमेंट में यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है.

नई Suzuki Access 125 BS6 मॉडल कई नए विशेषता के साथ पेश किया गया है. अब गाड़ी में एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग की सुविधा दी गई है. यानी स्कूटर में ऑयल भराने के लिए सीट नहीं खोलनी पड़ेगी. इसके साथ ही एलईडी हेडलाइट  स्पीडोमीटर पर ईको रोशनी दी गई हैं. नए स्कूटर में एक बिल्कुल नया फीचर शामिल किया गया है. स्कूटर में दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अब वोल्टेज मीटर भी दिखेगा. इससे बैटरी हेल्थ की जानकारी मिलेगी.Suzuki Access 125 BS6 इंजन 6,750rpm पर 8.7hp का क्षमता  5,500rpm पर 10Nm टॉर्क जेनरेट करता है. नए सुजुकी एक्सेस BS6 से BS4 इंजन जितना ही क्षमता मिलता है. हालांकि, टॉर्क 0.2Nm कम हुआ है. वहीं BS6 इंजन में कार्ब्युरेटर की स्थान फ्यूल इंजेक्शन फ्यूलिंग सिस्टम लगाया गया है.

Suzuki Access 125 का स्टैंडर्ड वेरियंट पांच रंगों में उपलब्ध है. इनमें पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटैलिक मैट फाइब्रोइन ग्रे, पर्ल मिराज वाइट  मेटैलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर शामिल हैं. स्कूटर का special edition चार रंगों के साथ आता है, जिनमें मेटैलिक मैट ब्लैक, मेटैलिक डार्क ग्रीनिश ब्लू,पर्ल मिराज वाइट  मेटैलिक मैट बोर्डो रेड शामिल हैं.

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...