Breaking News

फिल्म दरबान का टीज़र हुआ रिलीज, 9 मार्च 2020 को होगा ट्रेलर लॉन्च

दो दिलचस्प पोस्टर लॉन्च करने के बाद,  नैशनल अवार्ड विजेता निर्देशक बिपिन नाडकर्णी द्वारा निर्देशित, ऑप्टिकस पिक्चर कंपनी ने दरबान के टीज़र को आज रिलीज़ कर दिया है, जो कि उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।

फिल्म एक केयरटेकर और उसके गुरु की दिल को छू लेने वाली कहानी दर्शाती है और यह रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखी गई एक लघु कथा से प्रेरित है।

फिल्म में शारिब हाशमी, शरद केलकर, रसिका दुगल, फ्लोरा सैनी और हर्ष छाया जैसे दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया है।

https://youtu.be/kpryfF_UsQQ

About Aditya Jaiswal

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...