Breaking News

जल्द Indian Idol 12 के मंच पर होगी राखी सावंत की एंट्री, वीडियो शेयर कर बोलीं- ‘दिल थाम के बैठ जाओ’

कंट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वालीं राखी सावंत के वीडियोज इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं। ‘बिग बॉस 14’ के बाद से राखी और लोकप्रिय हो गई हैं। टीवी और बॉलीवुड में कुछ भी हो रहा हो उस पर वो जो कुछ भी कहती हैं फैंस उन्हें सुनना चाहते हैं।

राखी सावंत एक वीडियो में एक ऑफिस कॉम्प्लेक्स के बाहर झूम रही हैं और हैवी ज्वैलरी कैरी किया हुआ. इस वीडियो में वह कहती हैं,”हे गायज! मैं आज देखो कहां हूं? इंडियन आइडल के सेट पर! बहुत ही एक्साइटिंग महसूस कर रही हूं. वॉव, ये बहुत ही अदभुत है! इतना मजा आयाा इंडियन आइडल के सेट पर. बहुत जल्द मेरा एपिसोड आने वाला है.”

राखी आगे कहती हैं कि ‘बहुत जल्द मेरा एपिसोड आने वाला है। तो क्या आप सब लोग तैयार हैं? दिल थाम कर बैठ जाओ। हमारा एपिसोड “इंडियन आइडल” में देखने के लिए, धमाका होने वाला है।“

अब राखी के फैंस को एक और तोहफा मिलने वाला है। जल्द ही वो सिंगिंग रियलिटी शोज ‘इंडियन आइडल 12’ में नजर आएंगी।इसके कैप्शन में उन्होंने हैशटैग के साथ डांसिग आइडल, राखी सावंत ऑन इंडिय आइडल, सीजन 12, लव यू ऑल और आई एम कमिंग सून लिखा है.

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...