Breaking News

हर्ष लिम्बाचिया-भारती सिंह के घर में आया नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

काॅमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के घर खुशियों ने दस्तक दी है। अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में चल रहीं भारती सिंह घर नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी। भारती ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया।

न्यू पापा हर्ष लिम्बाचिया ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर कर इस खुशखबरी को शेयर किया। तस्वीर में भारती और हर्ष व्हाइट आउटफिट में दिख रहे हैं।

इस तस्वीर के ऊपर It’s a Baby Boy लिखा है। हर्ष और भारती के बेबी अनाउंसमेंट ने उनके फैंस को सरप्राइज दिया है। सभी ने पहली बार बने माता-पिता के लिए बधाई की शुभकामनाओं से उनका पोस्ट भर दिया।अनीता हसनंदानी ने लिखा-“याय्या बधाई।” राहुल वैद्य ने कमेंट किया-‘ओएमजी देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता … बधाई।’

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पेरेंट्स बनने को लेकर काफी एक्साइटेड थे। दोनों के लिए बहुत खुशी के क्षण हैं। एक्ट्रेस को लेकर एक खास बात ये रही कि वे प्रेग्नेंसी फेज में भी काम करती नजर आईं।भारती ने अपने काम के साथ समझौता नहीं किया। बेटे को जन्म देने से एक दिन पहले भी भारती को सेट पर स्पाॅट किया गया था।

 

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...