Breaking News

साइंस से समाजवाद

साइंस से समाजवाद

वर्षो पहले
मनोरंजन मतलब
राजा महराजा
जो वह देखते
प्रजा कहाँ देख़ पाती
साइंस की तरक्की ने
सब को सुलभ क़र दिया
फिर सिनेमा हो
टीव्ही हो
टिकटॉक या रील
सब को एक प्लेटफार्म पर लाया है
वीआईपी से वीआईपी मिलता था
साइंस ने सुलभ कर दिया
मंत्री से प्रधानमंत्री तक
सामान्य को भी ट्वीटर पर टैग करने लगे
युटुबर भी चैनल से भी आगे निकलने लगे
जो पेय पीते थे विशेष
साइंस ने सुलभ कर दिया
कोक थम्सअप ताज से लेकर
गली कुछे तक बिकने लगे
कभी देवी देवता करते थे विमान से यात्रा

अब तो सामान्य इंसान भी जहाज से उड़ने लगे
कभी फिल्मों के स्टार
लोगों की पहुँच से थे दूर
अब तो वे भी फेसबुक से लेकर
सोशल मिडिया के तमाम
प्लेटफार्म पर मिलने लगे
साइंस ने सब सुलभ कर दिया
साइंस ने अविष्कार किए
बाजार ने सबके पास पहुंचा दिया
समाजवाद लाने मे
साइंस की बड़ी भूमिका है
यद्यपि की बाजारवाद के जरिये ही सही
समाजवाद आया है
इंसान की तरक्की मे साइंस का
बड़ा योगदान है
इसलिए पढो और बढ़ो
साइंस ने जाति व्यवस्था और वर्ण व्यवस्था मे भी परिवर्तन लाया है
बाजार को भी अपने ढंग से
नचाया है
इंसानों की सोच मे भी
परिवर्तन लाया है
जो काम नेता समाजसेवी
वर्षो मे न कर पाते
उसे साइंस ने बड़ी सहजता से कर
दिखाया है
हर हाथ मे मोबाइल पहुंचाया है
मोबाइल की ब्रांड अलग अलग सही
एक ही नेटवर्क से
देश के सबसे धनवान
देश के सबसे बड़े पद पर असीन व्यक्ति को बात कराया है
साइंस ने बड़ी आसानी समाजवाद लाया है
जो काम वर्षो वर्षो मे न हो सका
वह काम साइंस ने बड़ी आसानी से कर
                             दिखलाया है…                               

                     डॉ रमाकांत क्षितिज

About Samar Saleel

Check Also

संसद में मचता गदर

संसद में मचता गदर संसद में मचता गदर, है चिंतन की बात। हँसी उड़े संविधान ...