Breaking News

नए माइथो शो “जग जननी मां वैष्णो देवी” को दर्शकों द्वारा किया जा रहा है पसंद

हाल ही में लांच हुए नए माइथो शो “जग जननी मां वैष्णो देवी – कहानी माता रानी की” दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है. इसी कड़ी में इस शो में मां लक्ष्मी का भूमिका निभा रही मदिराक्षी मुंडले ने दीपावली के मौके पर अपने घर लक्ष्मी पूजा रखी है, जहां उन्होंने अपने को स्टार को भी अपने घर इन्वाइट किया है ताकि वह मां लक्ष्मी का आशीर्वाद ले सकें.

मदिराक्षी मुंडले बताती हैं, “शो में मां लक्ष्मी का भूमिका निभाना मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है. मां लक्ष्मी लोगों के घर-घर में बसती  इनके भक्त इनकी इतनी श्रद्धा से भक्ति करते हैं. ऐसे में इस दीपावली के मौके पर मैंने अपने घर मां लक्ष्मी की पूजा रखी है, जिससे सभी आकर मां का प्रसाद  आशीर्वाद ले सकें. मेरे लिए मां लक्ष्मी का भूमिका निभाना उनके द्वारा मिले प्रसाद से कम नहीं है. मैं चाहती हूं कि मुझपर मां की कृपा इसी तरह बनी रहे  हमारा शो खूब आगे जाए.

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...