Breaking News

श्रद्धा कपूर ने एक लीडिंग मैगज़ीन के कवर पर बिखेरा अपनी खूबसूरती का जादू

फ़िल्म “साहो” और “छिछोरे” जैसी ब्लॉकबस्टर हिट के साथ, यह वर्ष श्रद्धा कपूर के लिए बेहद खास रहा है l श्रद्धा का जादू हर जगे छाया हुआ है l श्रद्धा हाल ही में एक लीडिंग मैगज़ीन के कवर पर अपनी खूबसूरत अदाओं से एक बार फिर सभी का दिल जीतते हुए नज़र आ रही है।

अभिनेत्री अपने उत्कृष्ट फैशन सेंस के लिए जानी जाती है और इस कवर पर एक ही रंग के टॉप और पैंट के साथ श्रद्धा ने अपनी खूबसूरती को फिर से परिभाषित कर दिया है। सरल मेकअप और खुले बालों के साथ श्रद्धा ने अपना यह लुक पूरा किया है।

श्रद्धा अपने फैशन लुक के साथ ध्यान आकर्षित करना बखूबी जानती है और अपने क्लासी व कंफर्टेबल लुक के लिए जानी जाती है।

यह साल खत्म भी नहीं हुआ है, लेकिन अभिनेत्री ने “बागी 3” की शूटिंग के लिए सर्बिया के लिए उड़ान भर ली है जिसमें वह एक्शन अवतार में नजर आएंगी।

श्रद्धा जल्द रेमो डिसूजा की “स्ट्रीट डांसर 3डी” में नज़र आएंगी जिसमें वह एबीसीडी 2 के सह-कलाकार वरुण धवन के साथ फिर से बड़े पर्दे पर मुखातिब होंगी। फिलहाल, वह टाइगर श्रॉफ के साथ “बागी 3” की शूटिंग में व्यस्त हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...