फिल्मकार अनुराग कश्यप अपने डांसिंग हुनर को कुछ वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित करते नजर आए, जिसे उन्होंने टिकटॉक पर पोस्ट किया है। वहीं अनुराग कश्यप की बेटी आलिया द्वारा साझा किए गए कुछ वीडियो वायरल हो गए हैं।
वीडियो में पिता-बेटी की जोड़ी एक धमाकेदार गाने पर ताल से ताल मिलाते हुए देखे जा सकते हैं। आलिया का डांसिंग जहां बेहतरीन हैं, वहीं अनुराग कश्यप का स्टाइल भी पीछे नहीं है। फिल्मकार जिस तरह बेटी के स्टेप की नकल कर रहे हैं, उसे देख उनकी बेटी खुद की हंसी नहीं रोक पा रही है।
https://www.instagram.com/p/CBLjAkiHIKB/?utm_source=ig_embed
वीडियो के कैप्शन में आलिया ने लिखा, “पिता खुद में ही आनंदित हैं। वहीं अन्य वीडियो के कैप्शन में आलिया ने लिखा, हाहाहाहा मेरे डैड इसमें अपनी स्पिन डालना चाहते थे।” दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।