Breaking News

IPL 2021: दक्षिण अफ्रीका के कोच ने UAE में टूर्नामेंट के आयोजन पर उठाए सवाल कहा, “पिच का होगा सत्यानाश”

IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक UAE में होगा. IPL 2021 के तुरंत बाद 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक टी20 वर्ल्ड कप भी UAE में होना है. UAE में IPL के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने सवाल उठाए हैं.

बायोबबल में कोरोनावायरस की एंट्री के बाद आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया था। अब बीसीसीआई यूएई में इस लीग के बाकी बचे मैच पूरा करेगा।  भारत में होने वाला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 भी अब कोरोनावायरस के कहर की वजह से यूएई में होगा।

बाउचर ने कहा,’वे उन पिचों पर IPL खेलेंगे जिससे पिचें पुरानी हो जाएंगी और बिल्कुल उपमहाद्वीप की पिचों की तरह होंगी.’बाउचर ने कहा कि स्पिनरों की मददगार पिचों पर बल्लेबाजी करना कठिन होगा.

About News Room lko

Check Also

आईओए का बड़ा फैसला, ओलंपिक जाने वाले पहलवानों को देगा सहयोग, विनेश की मांग भी स्वीकारी

ओलंपिक जाने वाले देश के छह पहलवानों को सहायता देने पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ...