लखनऊ। लायंस क्लब आँकाक्षा द्वारा आज कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसके अलावा प्लास्टिक बहिष्कार जागरूकता अभियान के अंतर्गत कपड़े के कैरी बैग वितरित किये गए। क्लब के अध्यक्ष डॉ. आरसी मिश्रा ने बताया कि लायंस डिस्ट्रिक्ट 321 b1 के पूर्व गवर्नर ए.के. सिंह व डॉ. मनोज रुहेला ने कोरोना आपदा के दौरान बेहतरीन कार्य करने वालों को सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में अविनाश सिंह, आर.आर. सिंह, के.सी. वर्मा, अशोक गौतम, राज कुमार पाल, आनन्द अरुणेश, सुमेर चन्द्र पाल, विनोद तिवारी, विशाल मिश्रा, राजेंद्र पांडेय शामिल है। इसके अलावा बीमावाला कम्पनी प्रमुख विशाल मिश्रा की ओर से डॉ. राघवेंद्र शुक्ला, ए.के. सिंह, डॉ. मनोज रुहेला, बीएन चौधरी को सम्मानित किया गया।