Breaking News

जबर्दस्त एक्शन सीन करना चाहती हैं नोरा, निर्देशक से की महिलाओं के लिए ऐसे किरदार लिखने का आग्रह

बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘क्रैक’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उन्हें स्टंट सीखने में मदद मिली। वह भविष्य में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की तरह नेक्स्ट लेवल एक्शन करना चाहती हैं। नोरा ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने कहा कि डांस की तरह एक्शन भी कोरियोग्राफी पर आधारित है।

नोरा फतेही ने हाल ही में कहा, ‘एक डांसर के रूप में, आप एक एथलीट की तरह भी हैं। हम अपने शरीर को शारीरिक रूप से जिस स्तर पर ले जाते हैं, वह पागलपन भरा है। आप डांस और एक्शन की दुनिया में भी यही काम करते हैं, जब एक्शन डायरेक्टर कोई सीन तैयार कर रहें हों, तो आपको एक निश्चित कोरियोग्राफी का पालन करना होता है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि इससे मुझे मदद मिली। अर्जुन और विद्युत ने अगले स्तर का एक्शन किया। मेरे पास एक एक्शन सीक्वेंस था लेकिन उन्होंने जो किया वह बिल्कुल अलग था। मैं केवल यही आशा करती हूं कि एक दिन लेखक महिला भूमिकाओं वाली फिल्में बनाएं, जो ऐसे स्टंट कर सकें। मैं ऐसा चाहती हूं, क्योंकि मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूं।’ आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित क्रैक में नोरा विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के साथ स्क्रीन साझा करेंगी।

‘क्रैक’ में अर्जुन रामपाल खलनायक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। नोरा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो व्यक्ति अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण खो देता है वह खलनायक है। ये इच्छाएं दूसरे व्यक्ति के लिए हानिकारक हो सकती हैं। बिल्कुल स्वार्थी होने के कारण वह व्यक्ति एक प्रकार से खलनायक प्रवृत्ति की ओर चला जाता है। यदि आपकी ऐसी इच्छाएं हैं, जो हानिकारक नहीं हैं और वे खलनायक की इच्छाओं जितनी ही मजबूत हैं लेकिन वे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं।’

About News Desk (P)

Check Also

फीचर्स लैब में दिखेगा जोया का जलवा, फौजिया-रोशन सेठी के साथ मेंटर के रूप में आएंगी नजर

1497 फिचर्स लैब में मेंटर्स के रूप में जोया अख्तर (द आर्चीज), फौजिया मिर्जा (क्वीन ...