Breaking News

बिग बॉस 15: घर में देखने को मिला परफेक्ट डेट नाइट पर Shamita Shetty और Raqesh Bapat का रोमांस

इस बार का कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस 15 धीरे धीरे शमिता शो शेट्टी शो बनता जा रहा है. बिग बॉस करीब से देखने वाले लोग तो यही मानते हैं. खैर बिग बॉस की चहेती शमिता शेट्टी के ऊपर लगे आरोप एक तरफ और एक तरफ हैं उनके खोए हुए प्यार राकेश बापट की स्पेशल ट्रीटमेंट.

स्टोर में दोनों के डेट नाइट के लिए एक खास किस्म का सेटअप तैयार किया गया था. दोनों ने इस डेट को खूब एंजॉय भी किया, डांस के साथ ही दोनों ने लाजवाब खाने का मजा भी लिया. अब दोनों के डेट नाइट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इस दौरान दोनों एक्टर्स एक दूसरे की आंखों में खोए नजर आए, स्टोर में लाइट्स के साथ टेबल भी खूबसूरत डेकोरेशन शो कर रहा था. खास बात ये थी कि दोनों ने इस डेट नाइट पर सिम्पल कैजुअल कपड़े पहने थे. दोनों एक्टर्स साथ में बेहद प्यारे लग रहे थे. सोशल मीडिया पर उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं

बता दें बिग बॉस ओटीटी में दोनों के बीच का प्यार दिॆखा था डुओ के वक्त. जब सब लड़ते झगड़ते थे, लेकिन शमिता और बापट हमेशा साथ नजर आते थे. डुओ के बाद दोनों में करीबी और बढ़ गई थी.

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...