लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने आज राजेंद्र नगर, यहियागंज, गोलागंज, बालू अड्डा, पराग नारायण रोड और जयप्रकाश नगर इलाके में व्यापक जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क में 174 मध्य विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए साइकिल को वोट देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान पूर्व मेयर प्रत्याशी मीरा वर्धन, जमील अहमद, अभिषेक यादव, धीरू अवस्थी, रिंकू यादव, जूली जायसवाल, लिटिल जायसवाल, विनोद यादव, अभय शुक्ला, मोनी तिवारी, मनीष तिवारी , मोहित सिंह, पंकज शुक्ला, अशोक पंडित, डब्बू गुप्ता, लव गुप्ता व अन्य उनके साथ रहे।
Report- Anshul Gaurav