Breaking News

उर्वशी ने फैंस को दी प्यार भरी ईदी, अनारकली ड्रेस में दिख रहीं बेहद खूबसूरत

ईद-उल-फितर के अवसर पर आम आदमी सहित बॉलीवुड सितारे अपने परिवार और दोस्तों के साथ ईद-उल-फितर के जश्न में व्यस्त हैं, लेकिन हर साल से अलग इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण ईद मनाने का अंदाज़ थोड़ा जुदा है. बॉलीवुड सुपरस्टार उर्वशी रौतेला ने हाल ही में खुद की एक तस्वीर साझा करते हुए अपने सभी चाहने वालों को ईद की मुबारकबाद दी.

उर्वशी अपने परिवार के साथ ईद का जश्न मना रही हैं और अपने सभी चाहने वालों, प्रसंशको और दोस्तों को ईद की मुबारकबाद सोशल मीडिया के माध्यम से दे रही हैं, जिसमें उन्होंने फराज मनन की डिज़ाइन की हुई खूबसूरत सी अनारकली ड्रेस पहने हुए थ्रो बैक पिक्चर को साझा करते हुए लिखा, ‘अच्छे स्वास्थ्य, दोस्ती और प्यार के लिए शांति और सद्भाव की कामना, मेरे सभी प्रशंसकों और दोस्तों को ईद मुबारक, स्टे होम स्टे सेफ’. ‘

https://www.instagram.com/p/CAmgwu5g17V/?utm_source=ig_embed

About Aditya Jaiswal

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...