Breaking News

2023 के पहले दिन रसोई गैस की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें कहां कितने में मिलेगा सिलेंडर

साल 2023 के पहले दिन कमर्शियल रसोई गैस की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने नए साल 2023 के पहले दिन 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) सिलेंडर की कीमत में वृद्धि की है।

मुंबई सेशन कोर्ट ने राधे मां को आरोप मुक्त करते हुए किया बरी, आठ साल पहले…

19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 1,768 रुपये, मुंबई में 1,721 रुपये, कोलकाता में 1,870 रुपये और चेन्नई में 1,971 रुपये में बेचा जाएगा। इस कदम से रेस्तरां, होटल आदि में खाना महंगा होने के आसार हैं। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की दरों में बदलाव नहीं किया गया है और वे अपनी मौजूदा कीमतों पर ही मिलेंगे।

दिल्ली- 1769 रुपये प्रति सिलेंडर
मुंबई- 1721 रुपये प्रति सिलेंडर
कोलकाता- 1870 रुपये प्रति सिलेंडर
चेन्नई- 1917 रुपये प्रति सिलेंडर

बता दें कि सरकार ने नवंबर, 2022 में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 115.50 रुपये घटाए थे।

About News Room lko

Check Also

घरेलू शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 260 अंक चढ़ा, निफ्टी 22050 के पार

घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुए। गुरुवार को ...