नई दिल्ली। तेजी से कदम बढ़ाते हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत इस साल जून तक एकीकृत ट्राइ-सर्विस कमान स्थापित करना चाहते हैं। वायुसेना के एक अधिकारी इसके प्रमुख होंगे।
सरकारी सूत्रों ने कहा, श्सैन्य मामलों के विभाग को दिए गए आदेश के तहत पहली एकीकृत सैन्य संरचना तैयार की जाएगी। यह एयर डिफेंस कमान होगी जिसके प्रमुख एक एयर मार्शल होंगे।श्
सीडीएस ने सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने और वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया से बातचीत शुरू कर दी है।
सूत्र ने कहा कि वह एकीकृत एयर डिफेंस कमान का ढांचा आदि तय करने में जुटे हैं। सैन्य मामलों के विभाग को संयुक्त सैन्य कमान तैयार करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही युद्ध क्षेत्र कमान भी बनाने के लिए कहा है जो तीनों सेनाओं को शामिल करते हुए एक विशाल पुनर्गठन होगा।
Tags Integrated tri-service command may be formed by June जून तक गठित हो सकता है एकीकृत ट्राइ-सर्विस कमान
Check Also
हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...