धीरे-धीरे बॉलीवुड के कई दिग्गजों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। इन नामों में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अभिनेता विक्की कौशल का नाम भी जुड़ गया है। मसान और उरी फेम एक्टर विक्की कौशल ने सोशल मीडिया के द्वारा बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे घर पर हैं और सारे नियमों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने अपने आप को क्वारंटीन कर रखा है।
इसके साथ ही विक्की ने पोस्ट शेयर कर ये भी कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं वे अपनी कोरोना की जांच जरूर करवा लें। इसके साथ ही अब भूमि पेडनेकर की कोराना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एक्ट्रेस ने अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है भूमि ने कहा कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार ने रविवार को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया के जरिए बताई थी। एक्टर ने बताया था कि उन्होंने कोरोना संक्रमित होने के बाद खुद को क्वारनटीन कर लिया है। अब कोरोना होने के बाद अक्षय को अस्पताल में भर्ती किया गया है। अक्षय ने ट्वीट कर अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है।